क्या आप जानते है कि samsung kis desh ki company hai ओर Samsung Company Ka Malik Kon Hai। आज हर एक व्यक्ति के पास सैमसंग का मोबाइल फ़ोन देखने को मिलता है। हम बचपन से सैमसंग का नाम सुनते आ रहे है, लेकिन सैमसंग कंपनी के बारे में बहुत कम लोग जानते है, की यह किस देश की कंपनी है और सैमसंग का मोबाइल इतना पॉपुलर क्यों है। भारत मे सबसे ज़्यादा लोग सैमसंग का मोबाइल ही खरीदते है। ऐसे में कभी कभी हमारे दिमाग मे कई सवाल उठते है । की इतनी बड़ी कंपनी का मालिक कोन है। लेकिन अगर आपको सैमसंग कंपनी के बारे के कोई जानकारी नही है, तो कोई बात नही है। क्योकि आज हम आपको samsung company ka malik kon hai ओर samsung kis desh ki company hai  । इन सबके बारे में पूरी जानकारी बता रहे है।

सैमसंग भारत ही नही बल्कि दुनिया के अन्य देशों में भी आपने प्रोडक्ट को सेल करती है। अगर दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनियों की बात करे तो उसमें सैमसंग का नाम भी देखने को मिलता है। दुनिया मे मोबाइल फ़ोन बनाने और बेचने में एप्पल कंपनी के बाद सबसे बड़ी कंपनी में सैमसंग का नाम ही लिया जाता है। लेकिन भारत मे सैमसंग का मोबाइल सबसे ज़्यादा सेल होता है। इसका सबसे बड़ा कारण यह होता है, की  इनका मोबाइल बढ़िया क्वालिटी का होता है, ओर यह बजट में आ जाता है। इसलिए अगर आप भी सैमसंग का मोबाइल खरीदने जा रहे है, तो आपको पता होना चाहिए कि samsung kis desh ki company hai ओर samsung ka malik kon hai.

वर्तमान समय मे सैमसंग मोबाइल फ़ोन के अलावा अन्य प्रोडक्ट भी बना रही है, जिनकी बाज़ार में हाई डिमांड बनी हुई है। आज आपको सैमसंग कंपनी के मोबाइल फ़ोन के अलावा , लैपटॉपस्मार्ट घड़ी, वायरलेस इयरफोन, फोल्ड वाले मोबाइल फ़ोन, क्लाउड स्टोरेज, टीवी, कंप्यूटर आदि प्रोडक्ट भी देखने को मिलते है , जिनकी बाज़ार में डिमांड बनी हुई है। ऐसे में आप भी अगर कोई प्रोडक्ट को परचेस  करते है, तो samsung company kis desh ki hai ऐसे सवालो की जानकारी होनी चाहिए।

 


सैमसंग कंपनी का मालिक कोन है - samsang company ka malik kon hai

क्या आपको पता है, की सैमसंग किस देश की कंपनी है। कभी कभी प्रतियोगिता की परीक्षाओ में भी यह सवाल देखने को मिलता है। सैमसंग भारत में अरबो का कारोबार करती है, इसलिए हमे सांमन्य जानकारी के लिए भी ऐसे सवालो का जवाब मालूम होना जरूरी है

सैमसंग का मालिक lee byung chul है। ओर इन्होंने ही सैमसंग कंपनी की नीव रखी थी। इन्होंने सन 1938 में सैमसंग कंपनी की सुरुआत की थी। lee byung chul का जन्म 12 फरवरी 1910 को माना जाता है। इन्होने पहले अपनी एजुकेशन को पूरा किया लेकिन पढ़ाई में होशियार होने के कारण इन्होंने बाद में एमबीए का कोर्स किया । lee byung chul को कोरिया का सबसे सफल बिज़नेस मेन माना जाता है। हालांकि यह आज हमारे बीच नही है, लेकिन जब भी दुनिया मे सैमसंग कंपनी के मालिक का नाम पूछा जाता है, तो lee byung chul को याद किया जाता है।

कहा जाता है कि जब कंपनी को सुरु किया गया था , उस समय बजट की कमी  होने के कारण lee byung chul को काफी समस्याओ का सामना करना पड़ा था। लेकिन इन्होंने कभी हार नही मानी और मन लगाकर काम करते चले गए । ओर आज सैमसंग दुनिया की सबसे बड़ी टेक्नोलॉजी वाली कंपनियों में गिनी जाती है , इसका श्रेय lee byung chul को ही जाता है। यह उनकी मेहनत का ही परिणाम है।

लेकिन आज lee byung chul हमारे बीच मे नही है। क्योंकि 19 नवंबर 1987 को इनका निधन हो गया। लेकिन इतिहास में जब में सैमसंग कंपनी के मालिक का नाम लिया जाएगा , तो lee byung chul को याद किया जाएगा। इसकी म्रत्यु के बाद सैमसंग कंपनी को इनके परिवार के लोग चला रहे है। और आज यह एक बड़ी टेक कंपनी के रूप में अपनी पहचान बना रखी है।

सैमसंग कंपनी किस देश की कंपनी है - samsuni kaha ki company hai

सैमसंग कंपनी के मालिक lee byung chul मुख्य रूप से साउथ कोरिया के निवासी थे । और इनका जन्म साउथ कोरिया में ही हुवा था।  lee byung chul ने साउथ कोरिया में ही कंपनी की सुरुआत की थी , इसलिए यह साउथ कोरिया की ही कंपनी है। लेकिन वर्तमान समय मे सैमसंग एक बहुराष्ट्रीय कंपनी है। क्योकि इसके प्रोडक्ट पूरी दुनिया मे सेल होते है। ओर वर्तमान समय मे सैमसंग का मुख्यालय सिओल में बनाया गया है। इसलिए सैमसंग साउथ कोरिया की ही कंपनी है।

साउथ कोरिया देश की जनसंख्या भारत , चीन , अमेरिका और रूस के मुक़ाबके में बहूत कम है। ओर साउथ कोरिया की जीडीपी में सैमसंग का 20 % का योगदान है। इसलिए साउथ कोरिया के लिए यह बहूत बड़ी कंपनी है। अगर कभी सैमसंग का मार्केट गिर जाएगा, तो साउथ कोरिया की जीडीपी को बहूत बड़ा नुकसान होने वाला है

सैमसंग कंपनी का इतिहास क्या है - samsung kis desh company hai

Lee byung chul ने 1938 में जब सैमसंग की सुरुआत की थी, तो यह एक ट्रेडिंग कंपनी हुवा करती थी । धीरे धीरे कंपनी ने वस्त्र, बीमा, ओर खुदरा सामान का व्यापार किया । लेकिन कंपनी को इसमे ज़्यादा फायदा नही हुआ। लेकिन इन सबके बावजूद कंपनी ने हार नही मानी और 1970 में टेक्नोलॉजी की दुनिया मे कदम रखा ओर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बनाने लगी

1970 में सैमसंग कंपनी ने पहली बार ब्लैक एंड वाइट टीवी का निर्माण किया और इसको बाज़ार में उतारा। 1970 के समय दुनिया के सभी देशों में टीवी का बहूत क्रेज़ देखने को मिलता था। इसलिए लोगो ने samsung के टीवी को काफी पसंद किया । उससे कंपनी को काफी फायदा पहुचा ओर फिर समसुंग ने फ्रीज़ ऐसी, माइक्रोवेव आदि प्रोडक्ट का निर्माण करना सुरु कर दिया।

अब 1980 के दशक में लोगो ने मोबाइल फ़ोन का क्रेज़ देखने को मिला। ऐसे में कंपनी ने मोबाइल फ़ोन बनाने का फैसला किया। यह सैमसंग के लिए अब तक का सबसे बेस्ट प्रोडक्ट रहा , जिससे कंपनी को काफी ज्यादा फायदा पहुंचा । इसके बाद कंपनी ने धीरे धीरे सभी प्रकार के प्रोडक्ट का निर्माण करना सुरु कर दिया। और आज टेक्नोलॉजी से रिलेटेड सभी प्रोडक्ट का निर्माण कर रही है। और दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनियों में मानी जाती है।

निष्कर्ष-

इस पोस्ट में हमने आपको Samsung Company Ka Malik Kon Hai ओर samsang kis desh ki compny hai .इसके बारे में बताया है। अगर आपके पास सैमसंग कंपनी से संबंधित कोई सवाल है, तो आप हमे कमेंट करके पूछ सकते है।

अगर आपको हमारी पोस्ट Samsung Company Ka Malik Kon Hai पसन्द आये तो इसे अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करे जिससे, की उनको भी samsung company kis Desh Ki Hai इसके बारे में जानकारी पता चल सके।